बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर निकलेगी 13 विभाग की झांकियां, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

हर साल पटना में स्वतंत्रता दिवस पर झांकी निकाली जाती है. इसमें कई विभागों की प्रदर्शनियां शामिल होती है. झांकी के माध्यम से विभिन्न विभाग अपनी उपलब्धियों को दिखाता है, तो वहीं कई अभियानों की झांकियां लोगों को जागरूक भी करती है. इस बार भी 13 विभागों की झांकियां स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होगी. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

झांकी की तैयारी
झांकी की तैयारी

By

Published : Aug 12, 2023, 5:22 PM IST

पटना में स्वतंत्रता दिवस पर झांकी की तैयारी

पटना : बिहार की राजधानीपटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में इस बार बिहार सरकार के 13 विभागों की अलग-अलग झांकियां निकाली जाएगी. पहली बार परेड में नगर निगम की झांकी भी शामिल होगी. गांधी मैदान में झांकियों को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी की जारी है. 13 अगस्त को अंतिम परेड रिहर्सल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पटना के गांधी मैदान में निकाली गई 9 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला पुरस्कार

सभी विभागों की चल रही तैयारी : पर्यटन निदेशालय की ओर से अमवामन झील तथा वाटर स्पोर्ट्स की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से वन स्ट्रोक सेंटर, मध्य निषेध उत्पादन एव निबंधन विभाग की ओर से नशा मुक्ति, कृषि निदेशालय की ओर से कृषि रोड मैप, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्था की ओर से बिहार में निवेश पर झाकियां निकली जाएगी. इसके अलावा जीविका की ओर से जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र की झांकी भी परेड में शामिल होगी.

नगर निगम की 'स्वच्छिनी' परेड में होगी शामिल : इसके अलावा कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से बिहार के चलचित्र एवं शैलाश्रय, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से चहक तकनीक गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी. वहीं पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग वन हेल्थ वन वर्ल्ड की झांकी प्रस्तुत करेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से स्वच्छिनी की झांकी, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बाघों के संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत करेगा.

"नगर निगम कि झांकी में स्वच्छिनी के रूप को प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं मेन हॉल में सफाई कर्मियों को मशीन से सफाई करते दिखाया जाएगा. ऐसी झांकी निकालकर लोगों को सुंदर पटना स्वच्छ पटना के बारे में जागरूक किया जाएगा".- प्रिया राज, झांकी की कोऑर्डिनेटर, नगर निगम

सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की दिखेगी झलक : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजकीय मलमास मेला की झांकी प्रस्तुत करेगा. नगर निगम की तरफ से मेन हॉल को मशीन से साफ कराया जा रहा है. इसकी भी झांकी पेश की जाएगी. बता दें कि हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर सरकार की तमाम विभागों के तरफ से झांकियां के माध्यम से सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details