बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतिम चरण में है स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, साज-सजावट से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस सतर्कता बरत रही है. शांति भंग ना हो इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है.

साज-सजावट पूरी

By

Published : Aug 14, 2019, 11:05 PM IST

पटना/औरंगाबाद/दरभंगा/बेगूसराय:स्वतंत्रता दिवस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साज-सजावट से लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. सार्वजनिक जगहों पर विशेष बलों की तैनाती की गई है. शांति भंग ना हो इसको लेकर पुलिस खास एहतियात बरत रही है.

जानें कहां क्या है तैयारी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. पटना स्थित गांधी मैदान के साथ राज्य के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट पर है.

साज-सजावट पूरी

नक्सल प्रभावित इलाकों में अलर्ट
वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है. औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. गौरतलब है कि रामनवमी को यहां दो गुटों में झड़प हुई थी. जिसके बाद लगातार सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीम अलर्ट पर है. बुधवार को इस क्रम में घंटों छापेमारी अभियान चलाया गया.

दरभंगा में इंतजाम पूरे
देश 73वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर दरभंगा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में मनाया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इस समारोह को पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी यहां ध्वजारोहण करेंगे.

सुरक्षा जांचते अधिकारी

बेगूसराय में तैनात है विशेष बल
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से यहां के प्रशासन की निगाह सोशल मीडिया पर है. ताकि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके. नक्सल गतिविधि वाले इलाके में खास तौर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details