बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग अलर्ट, सभी डाक डिवीजन में बनेंगे पोस्टल कोविड सेंटर

बिहार (Bihar) में कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से कहा कि उनका विभाग हर चुनौती से लड़ने को तैयार है. अगर जरूरत पड़ी तो राज्य के सभी डाक डिवीजनों में पोस्टल कोविड सेंटर बनाये जाएंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jun 12, 2021, 9:09 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर ने जहां चारों ओर त्राहिमाम मचा रखा था. प्रदेश में कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड नहीं मिल रहे थे. राज्य में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लगने के बाद से स्थिति में काफी सुधार हुआ है. जिसके बाद अब बिहार में अनलॉक (Bihar Unlock) शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें-सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई

तीसरी लहर के लिए डाक विभाग तैयार
लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए डाक विभाग ने राजधानी पटना में 22 मई को दस बेड का हाईटेक कोविड केयर सेंटर खोला था. लोगों को इसका कितना लाभ मिला, ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार से खास बातचीत की.

पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि कोरोना काल में बिहार में डाक विभाग के करीब 600 कर्मी कोरोना संक्रमित हुए, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई. हमें इस बात का काफी अफसोस है कि हम उन्हें बचा नहीं सके.

डाक विभाग का हाईटेक कोविड केयर सेंटर

'पटना में खोला हाईटेक कोविड केयर सेंटर'
पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि दूसरी लहर के समय से ही डाक विभाग पूरी तरह से तैयार है. पटना में हाईटेक कोविड केयर सेंटर खोला गया, जिसमें अब तक करीब 29 लोगों का इलाज हो चुका है. हमने पहले ही कहा था कि यदि संक्रमण बढ़ा या संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी तो हम तत्काल बेडों की संख्या में सक्षम हैं. लेकिन यह काफी खुशी की बात है कि संक्रमण काफी कम हो गया है.

हाईटेक कोविड केयर सेंटर में जो भी संक्रमित लोग आते हैं, उनके रहने, खाने और दवाई सहित सभी अन्य सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त हैं. यहां डाक विभाग के कर्मियों के अलावा आम लोग भी अपना इलाज करा रहे हैं. वर्तमान समय में 3 मरीज यहां पर एडमिट हैं.

''यदि भविष्य में तीसरी लहर आती है तो उसके लिए भी हम पूरी तरीके से तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो राज्य के सभी डाक डिवीजन में पोस्टल कोविड सेंटर बनाये जाएंगे. जिसमें डाक विभाग के कर्मी के साथ हमारे ग्राहक भी अपना इलाज करवा सकते हैं.''- अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल

देखिए रिपोर्ट

'डाक विभाग के सभी कर्मी मुस्तैद'
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी डाक विभाग के कर्मी लगातार मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और सैल्यूट करते हैं. विभाग के मंत्री और निदेशालय भी समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देते रहते हैं, जिसके तहत हम कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ANMMCH में तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट, 24 घंटे में 40 से 50 मेगा सिलेंडर होगा जेनरेट

उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण खत्म हो जाएगा, उसके बाद भी डाक विभाग द्वारा जो कोविड केयर सेंटर खोले गए हैं, वह चलते रहेंगे. कोरोना संक्रमण के मामले कम हो जाएंगे तो इनका इस्तेमाल पोस्ट कोविड लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा या फिर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस सेंटर का इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details