पटना: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली आईटीओ के पास स्थित दिल्ली गेट कब्रिस्तान में सोमवार शाम को सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शनिवार को कोरोना से उनका निधन हो गया था. वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे, जबकि इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, उनके परिजन चाहते थे कि उनकी मिट्टी उनके गांव सीवान में जाए.
इन सब के बीच बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद अब सियासत शुरू हो चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मरहूम शहाबुद्दीन साहब के घर वाले उनकी तदफीन सीवान में करना चाहते हैं. लेकिन अधिकारी इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं और उनकी मय्यत को घरवालों के हवाले नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग