बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी को पहले RJD दफ्तर में लगानी चाहिए रघुवंश बाबू की प्रतिमा'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने की तेजस्वी की मांग ने सियासी रूप ले लिया है. भाजपा ने कहा कि तेजस्वी को सबसे पहले राजद कार्यालय में रघुवंश बाबू की प्रतिमा लगानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

रघुवंश बाबू
रघुवंश बाबू

By

Published : Sep 13, 2021, 3:32 PM IST

पटनाःबिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और स्व. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग की है. तेजस्वी की इस मांग पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, रामविलास और रघुवंश बाबू के लिए रखी यह मांग

तेजस्वी की इस मांग पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी को सबसे पहले राजद कार्यालय में रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा लगानी चाहिए. रघुवंश बाबू लालू यादव के मित्र रहे हैं. उन्होंने राजद को सींचने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि जब राजद दफ्तर से खुद लालू यादव की प्रतिमा को तेजस्वी यादव ने हटा दिया तो रघुवंश बाबू की प्रतिमा लगाने की उम्मीद क्या की जाए? तेजस्वी प्रतिमा के नाम पर सिर्फ सियासत कर रहे हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह और स्व.रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने की मांग की थी. तेजस्वी ने लिखा था कि "पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह एवं स्व. रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित की जाए.

इसे भी पढ़ें- रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर चिराग ने बुलाई बैठक

तेजस्वी ने आगे अपने पत्र में कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह एवं रामविलास पासवान दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ ही प्रखर समाजवादी नेता थे. दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे. बता दें कि तेजस्वी की यह मांग बिहार में सियासी रंग ले चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details