पटनाःबिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) और स्व. रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की प्रतिमा लगाने की मांग की है. तेजस्वी की इस मांग पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, रामविलास और रघुवंश बाबू के लिए रखी यह मांग
तेजस्वी की इस मांग पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी को सबसे पहले राजद कार्यालय में रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा लगानी चाहिए. रघुवंश बाबू लालू यादव के मित्र रहे हैं. उन्होंने राजद को सींचने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि जब राजद दफ्तर से खुद लालू यादव की प्रतिमा को तेजस्वी यादव ने हटा दिया तो रघुवंश बाबू की प्रतिमा लगाने की उम्मीद क्या की जाए? तेजस्वी प्रतिमा के नाम पर सिर्फ सियासत कर रहे हैं.