बिहार

bihar

By

Published : Feb 28, 2020, 7:44 PM IST

ETV Bharat / state

कन्हैया की रैली को महागठबंन के समर्थन पर राजनीतिक बयानबाजी तेज

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार को संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' यात्रा के तहत पटना में सभा को संबोधित किया. राजद को छोड़ महागठबंन के सभी घटक दलों ने इस रैली का समर्थन किया था.

पटना
पटना

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कन्हैया कुमार की 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' रैली को राजद के अलावा महागठबंन के सभी घटक दलों ने समर्थन किया था. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.

'हम' के प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दल प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए एक दूसरों का समर्थन कर रहे हैं. प्रदेश में आने वाले समय में कुछ नया परिणाम देखने को मिलेगा. वहीं, ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डीएम दिवाकर ने कहा कि प्रदेश में कुछ नया समीकरण नहीं बनने वाला है. एनडीए को सरकार में आने से रोकने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों को व्यक्तिगत अहंकार को दूर रखकर एक साथ आना होगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोले तेजस्वी यादव- नीतीश सरकार को नहीं है बिहार के युवाओं की चिंता, भगवान भरोसे हैं बेरोजगार

राजद छोड़ सभी ने किया था समर्थन
बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार को संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' यात्रा के तहत पटना में सभा संबोधित किया. राजद को छोड़ महागठबंन के सभी घटक दलों ने इस रैली का समर्थन किया. इस नये समीकरण को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details