पटना: प्रज्ञा ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने के बाद से राजनीति तूल पकड़ती जा रही है. बीजेपी ने जब से प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है, उसके बाद से नेताओं की बयानबाजी शुरु हो गई है. बिहार में भी इसको लेकर सियासत जारी है.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर बिहार की सियासत में इन दिनों गर्माहट देखने को मिल रही है. विपक्ष इसको लेकर एनडीए पर लगातार निशाना साध रहा है. वहीं, जदयू भी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने की खबर से खफा नजर आ रही है.
पीएम मोदी पर बोला हमला- शिवानंद तिवारी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा इस लोकसभा चुनाव में साफ हो गया है. जिस आतंकवाद के नाम पर प्रधानमंत्री हर एक चुनावी सभा में भाषण देते हैं, लेकिन वही भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिस पर आतंकवादी मामले में खुद जमानत पर है.