पटना: राजधानी पटना में लॉकडाउन के दौरान चोरों का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी स्थित महावीर एन्क्लेव और अपराजिता अपार्टमेंट में चोरों ने 6 फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात के साथ-साथ लाखों रुपए नकद चुरा लिए. इस मामले को लेकर पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी विजुअल के जरिए चोरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पटना: शास्त्री नगर के 6 फ्लैटों में चोरों का उत्पात, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
मंगलवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी स्थित महावीर एन्क्लेव और अपराजिता अपार्टमेंट में चोरों ने 6 फ्लैटों में चोरी कर ली. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि सोमवार की रात महावीर एन्क्लेव और अपराजिता अपार्टमेंट के कुल 6 फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बाद में चोर आसानी से भागने में सफल रहे. वहीं भागते वक्त चोरों ने महावीर एनक्लेव गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों अपार्टमेंट की दो गार्डों को हिरासत में लिया था. बाद में पूछताछ के बाद दोनों गार्ड को पुलिस ने छोड़ दिया.
चोरों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
वहीं इस घटना के बाद इन दोनों अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल है. बता दें कि जिन दो अपार्टमेंट में चोरी हुई है, उनमें से महावीर एन्क्लेव में भाजपा नेता का एक फ्लैट है. वहीं दूसरे अपार्टमेंट में भोपाल में तैनात एक महिला अफसर के फ्लैट के भी ताले चोरों ने तोड़ दिए. इस पूरी घटना के बाद बुधवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही चोरों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.