बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कालाबाजारी के लिए ले जाई जी रही 70 बोरा चावल बरामद

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को अनाज के कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली, जहां से 70 बोरा चावल बरामद किया गया.

By

Published : Feb 15, 2021, 12:45 PM IST

patna
patna

पटनाः जिले में लगातार अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र का है. यहां कटरा बाजार इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सरकारी योजना के अनाज की कालाबाजारी करने वाले पिकअप वैन को जब्त किया है. इसमें से 70 बोरा चावल बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया है.

35 क्विंटल चावल बरामद
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन दिनों सरकारी अनाज की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस को अनाज के कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने वैन से 35 क्विंटल चावल बरामद किया है.

ये भी पढ़ेःमुजफ्फरपुरः उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- जल्द होगा समस्याओं का निदान

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर दीपक से कड़ी पूछताछ में बताया कि उसने जनवितरण प्रणाली दुकानदार उदय से यह सरकारी चावल खरीदा था. ड्राइवर ने बताया कि यह चावल वह फतुहा ले जा रहा था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details