पटना(मसौढ़ी): जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ लदा पिकअप वैन जब्त किया है. हालांकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. वैन से 1250 किलो महुआ बरामद हुआ है.
पटनाः पिकअप वैन सहित 1250 किलो महुआ जब्त, तस्कर फरार
मसौढ़ी थाने क्षेत्र अंतर्गत बरनी रोड से पिकअप वैन पर लदे 1250 किलो महुआ जब्त किया गया है. हालांकि चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
मसौढ़ी थाने क्षेत्र का मामला
दरअसल मसौढ़ी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरनी रोड पर भारी मात्रा में महुआ लदा पिकअप वैन पटना की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरनी रोड से गाड़ी को जब्त कर ली.
'तस्कर को सबक सिखाएगी पुलिस'
थाना अध्य्क्ष रंजीत रजक ने बताया कि शराब माफियाओं के एक्टिव होने की सूचना लगातार को पुलिस को मिलती रहती है. जिसपर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में 1250 किलो महुआ लदा पिकअप वैन जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है. गाड़ी के माध्यम से तस्कर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा, उसे हर हाल में सबक सिखाया जाएगा.