बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सर्दी के मौसम में प्रशासन अलर्ट, 'चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर'

प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस गश्ती और विजिबिलिटी बढ़ाई जाएगी. सभी थानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

एसएसपी गरिमा मलिक
एसएसपी गरिमा मलिक

By

Published : Dec 11, 2019, 8:53 PM IST

पटना:राजधानी में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि ठंड के मौसम में अपराधियों की सक्रियता थोड़ी बढ़ जाती है. अमूमन ठंड में अपराधी कुहासे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते हैं. इसलिए पुलिस विभाग पहले से ही तैयारी में लगा हुआ है.

प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस गश्ती और विजिबिलिटी बढ़ाई जाएगी. सभी थानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पटना में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 100 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

एसएसपी गरिमा मलिक ने दी जानकारी

प्वॉइंट्स चिन्हित कर तैनात किए जा रहे जवान
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पटना के कुछ विशेष प्वॉइंटस को चिन्हित करने का काम जारी है. वहां रात के समय विशेष जवान और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा. खासकर बैंक, एटीएम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जैसी जगहों पर कोई आपराधिक गतिविधि ना हो इसको लेकर ज्यादा चौकन्ना रहने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details