पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों को शराब मिल रही है. इसका ताजा उदाहरण राजधानी में बीती रात देखने को मिला. यहां एक युवक शराब के नशे में धुत होकर सचिवालय के अंदर घुसने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सचिवालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर सचिवालय थाना भेज दिया.
पटना: नशे में धुत होकर सचिवालय पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक का नाम त्रिभुवन सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह पारस बाजार इलाके का निवासी है. पुलिस के मुताबिक त्रिभुवन शराब के नशे में इतना धुत था कि गिरफ्तारी के दो घंटे बाद उसे उसका नाम याद आया.
पारस बाजार का निवासी है त्रिभुवन
गिरफ्तार युवक का नाम त्रिभुवन सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह पारस बाजार इलाके का निवासी है. पुलिस के मुताबिक त्रिभुवन शराब के नशे में इतना धुत था कि गिरफ्तारी के दो घंटे बाद उसे उसका नाम याद आया. पुलिस को पकड़ने पर वह चीखने और रोने लगा.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशे की हालत में गिरफ्तारी के दौरान युवक ने कहा कि वह गलती से यहां पहुंच गया है. उसे फंसाया जा रहा है. मौके पर उसने पुलिस से मांफी की गुहार भी लगाई. फिलहाल, त्रिभुवन पुलिस हिरासत में है. उसके होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.