पटना: राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 17 जनवरी को मोहम्मद आसिफ का लूटा हुआ कैमरा बरामद किया है. वहीं, लुटेरे की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई है.
पटना: पुलिस ने 16 साल के लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ कैमरा बरामद
पटना में 16 साल के लुटेरे को लूटे हुए सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरे से पुलिस पूछताछ कर रही है. दरोगा राजीव रंजन ने बताया कि मासूमियत का फायदा उठाकर अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.
हथियार के बल पर लूटा था कैमरा
बता दें कि 17 जनवरी की रात बाईपास इलाके से मोहम्मद आसिफ का कैमरा हथियार के बल पर लूटकर मोनू फरार हो गया था. जिसके बाद उसने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार लुटेरे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लुटेरे मोनू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मोहम्मद आसिफ का कैमरा भी बरामद कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
दारोगा राजीव रंजन ने बताया कि मासूमियत का फायदा उठाकर मोनू लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. इसी कड़ी में 17 जनवरी की रात हथियार के बल पर मोहम्मद आसिफ से कैमरा लूट लिया था. फिलहाल पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.