पटना:राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि फुलवारी जेल से कोर्ट में 23 अक्टूबर को पेशी पर आए तीन कैदी कोर्ट से फरार हो गए थे. इसी मामले में कोर्ट से भागे हुए एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है.
पटना: कोर्ट से भागे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
पटना फुलवारी जेल से अक्टूबर में पेशी के लिए तीन कैदी पटना सिविल कोर्ट परिसर के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गए थे. जिसे पुलिस ने बुधवार की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
कोर्ट से फरार हो गया था कैदी
बता दें कि पटना फुलवारी जेल से बीते साल अक्टूबर में पेशी के लिए तीन कैदियों को लाया गया था. पेशी के बाद यह तीनों अपराधी पटना सिविल कोर्ट परिसर के पीछे वाले रास्ते से भागने में सफल हो गए थे. वहीं, बुधवार की देर रात रोहित नाम के एक अपराधी को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, कोर्ट से फरार एक अपराधी इमरान उर्फ बादशाह ने पिछले महीने ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में वाहन चोर गिरोह का सरगना रोहित पुलिस के हत्थे चढ़ा था. जिसे फुलवारी जेल से पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान रोहित दो अन्य कैदियों के साथ भागने में सफल हो गया था. जिसे पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि,अभी भी पटना सिविल कोर्ट से भागा एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.