पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कैंटीन संचालक गुंडागर्दी देखने को मिली है. कैंटीन संचालकों ने पीएमसीएच के उपाधीक्षक के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है.
दरअसल, कैंटीन संचालको की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि जांच में निकले उपाधीक्षक रंजीत जैमुआर के साथ दुर्व्यवहार किया गया. कैंटीन कर्मचारियों ने पहले तो हाथ पकड़कर उन्हें धक्का दिया उसके बाद उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की. जिसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित कार्यालय तक पहुंचा दिया.
PMCH में दिखी कैंटीन संचालक की गुंडागर्दी कैंटीन में लापरवाही
बता दें कि पीएमसीएच में तीन कैंटीन संचालित हो रहे हैं. जिसमें दो कैंटीन मरीजों को खाना खिलाने के लिये है और एक डॉक्टर के लिए है. बताया जाता है कि इस कैंटीन में हमेशा गंदगी बिख्री हुई रहती है. जिससे मरीजों को खाना खाने में बहुत तकलीफ होती है. वहीं कैंटीन के आस-पास नाले में कैंटीन के सभी कूड़ा-कचरा डाल दिया जाता है. जिससे कई समस्याएं होती हैं.
कोई कार्रवाई नहीं की गइ
वहीं इस मामलें को लेकर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने दोनों पक्ष को बुलाकर घंटों चली वार्ता में सुलह करा दिया है. लेकिन इस घटना को लेकर उन्होंने जांच कमेटी बनाई है और जांच के बाद कैंटीन संचालक पर सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया है.