पटना/नई दिल्ली: 2014 से भी ज्यादा 2019 में आंकड़े पार करने पर बीजेपी में उत्साह है. अभी के रुझानों के मुताबिक बीजेपी अब तक 280 सीटों से आगे हैं. इस अनुमान के मुताबिक एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. ऐसे में इस जीत के बाद पीएम मोदी ने पहला ट्वीट किया है. जीत के बाद आज शाम 6 बजे वह राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं.
नरेंद्र मोदी का पहला ट्वीट
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ''सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत, Together we grow. together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again! #VijayiBharat''
2014 के आंकड़े
इसके पहले 2014 में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जो जीत के बाद उनका पहला ट्वीट था. साल 2014 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. तीन दशक में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी.
बीजेपी की जीत तय
अभी की काउंटिंक के मुताबिक बीजेपी की जीत लगभग तय है, लेकिन औपचारिक ऐलान अभी बाकी है. बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण 18 अप्रैल और तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, चौथे चरण 29 अप्रैल में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई.