पटना:बिहार के विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के समापान में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) हिस्सा लेने के लिए 12 जुलाई को बिहार आ सकते हैं. प्रधानमंत्री विधानसभा में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विधानसभा संग्रहालय का भी शिलान्यास करेंगे.
पढ़ें- पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा
बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे पीएम मोदी: पीएम के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ इस मुद्दे पर गुरुवार को बातचीत की. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने निर्माण कार्य का जायजा लिया है. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और कई अधिकारी भी मौजूद रहे. निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्पीकर ने पीएम के आने को लेकर जानकारी दी.
12 जुलाई को बिहार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी:स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. 1 साल के अंदर राष्ट्रपति के बाद प्रधानमंत्री का भी दौरा हो रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल बिहार विधानसभा के शताब्दी भवन समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री की तिथि तय हो सकती है लेकिन जो जानकारी मिल रही है प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम 12 जुलाई तय हो गया है और उसी के अनुसार तैयारी हो रही है.
"हमलोग तैयारी कर रहे हैं. पीएम की तरफ से सूचना आने पर बताया जाएगा. पूरी संभावना है कि पीएम दूसरे हफ्ते में सकते हैं. शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. विधानसभा संग्राहलय और अतिथिशाला का शिलान्यास होगा."- विजय सिन्हा, स्पीकर, बिहार विधानसभा
बता दें कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. इसके बाद इस समारोह के तहत 1 साल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी. पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए हैं. कई विधेयक पास कराए गए हैं. विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए की गई है. 1 साल के कार्यक्रम के माध्यम से शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाया जा रहा है.