बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pitru Paksha Mela 2023: पाटलिपुत्र और गया के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, जाने कहां-कहां होगा स्टॉपेज

गया में विश्व विख्यात पितृ मेला को लेकर रेलवे ने पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

गया में विश्व विख्यात पितृ मेला
गया में विश्व विख्यात पितृ मेला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 8:18 PM IST

पटना:गया में आज सेपितृपक्ष मेला की शुरुआतहो गई है. पितृपक्ष के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से लोग गयाजी में पहुंचकर अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करते हैं. बिहार के भी लोग कोने-कोने से गया में पहुंचकर कर्मकांड पिंडदान करते हैं. लोगों को गया पहुंचने में असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अलग-अलग रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: रानी कमलापति और जबलपुर से गया के बीच पितृपक्ष में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगा शेड्यूल


कल से रवाना होगी पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन:पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के बीच गाड़ी संख्या 05553, 05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन होगा.


रोज सुबह पाटलिपुत्र से खुलेगी ट्रेन: उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से रोज सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी जो दोपहर दो बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन भी 14 अक्टूबर तक रवाना होगी. यह ट्रेन गया से रोज दोपहर में 14.45 बजे रवाना होगी जो संध्या 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

"गया में विश्व विख्यात पितृ मेला को लेकर रेलवे ने पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन पाटलिपुत्रा स्टेशन से सुबह साढ़े दस बजे खुलेगी वहीं गया स्टेशन से दोपहर पौने तीन बजे रवाना होगी."-वीरेंद्र कुमार, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन यहां होगा स्टॉपेज:अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details