बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार CSBS : सिपाही भर्ती की ये परीक्षा हुई स्थगित, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र रखें सुरक्षित

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियात को लेकर ये कदम उठाया गया है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Jun 30, 2020, 9:28 PM IST

पटना:सरदार पटेल भवन स्थित केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 3, 6 और 15 जुलाई को होनी थी कोरोना वायरस को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया है.

केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि करोना संक्रमण के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बंद रहने तथा अनलॉक 2 की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ जाने के कारण तीनों शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बिहार पटना विज्ञापन संख्या 3/2019, बिहार की रक्षा वाहिनी में सिपाही चालक विज्ञापन संख्या 04/2019 और परिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाही एवं विज्ञापन संख्या 02/2019 से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की फिजिकल एग्जाम निर्धारित किया गया था. उसे स्थगित कर दिया गया है.

जारी की गई सूचना

सुरक्षित रखें अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र
केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि इन परीक्षाओं की नई तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी और उसकी सूचना ऑफिशियल वेबसाइट और मुख्य समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी. साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि अभ्यर्थी इन परीक्षाओं से संबंधित अपने प्रवेश पत्रों को सुरक्षित रखें. नई तिथि पर उन्हें इन्हीं प्रवेश पत्रों के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details