पटना: कोरोना वायरस से बचाव के लिए फुलवारीशरीफ नगर परिषद ने अभियान तेज कर दिया है. नगर विकास विभाग के आदेश के आलोक में मंगलवार को सड़क किनारे सब्जी-फल बेचने वालों और ठेला-रिक्शा चालकों के साथ स्लम बस्तियों में मास्क और साबुन का वितरण किया गया.
फुलवारीशरीफ: नगर परिषद अध्यक्ष ने जरुरतमंदों के बीच किया मास्क और साबुन का वितरण
फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम और कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जरुरतमंदों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम और कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क और साबुन बांटे. उन्होंने गरीबों के बीच लगभग एक हजार मास्क और साबुन का वितरण किया. वहीं उन्होंने बताया कि वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे.
लगातार करते रहेंगे ऐसा प्रयास
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे हम एक झटके में नहीं रोक सकते हैं. लेकिन लगातार प्रयास से इसके बढ़ते संक्रमण को रोक सकते हैं. इसी कोशिश के तहत हम लोग सड़क किनारे फल-सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चालक और गरीब परिवारों के बीच जाकर 4 मास्क और 2 साबुन दे रहे हैं.