पटना: बिहार में पिछले साल मार्च से ही कोरोना संक्रमण लगातार प्रदेश और देश में फैल रहा है. कोरोना की पहली लहर की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर में महज 2 महीनों में ही अब तक सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 2020 के मार्च से दिसंबर 2020 तक 5149 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. जिनमें पिछले साल 26 पुलिसकर्मियों की जान कोरोना की वजह से गई थी.
ये भी पढ़ें-बिहार में राजनीतिक दिग्गजों के बीच 'सोशल मीडिया वॉर', सियासी जंग में नए चेहरों की भी एंट्री
कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी
साल 2021 में कोरोना के दूसरे फेज में महज 54 दिनों के अंदर पिछले साल से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक 2339 पुलिस अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से अभी एक्टिव केस 574 हैं. जिनमें से अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है. हालांकि, अभी पूरा साल बाकी है इस बीच में और क्या हो सकता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
''मृतक पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द राज्य सरकार के जरिए उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास जारी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी निर्णय लिया है कि अस्पतालों में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाए, ताकि उनका मनोबल बना रहे.''-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय 2 महीनों में 32 पुलिसकर्मियों की मौत
हालांकि, पुलिस मुख्यालय के एडीजी का मानना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में आम लोगों की भी ज्यादा मौतें हुई हैं. इसी तरह कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों की भी मौतें अधिक हो रही हैं.
वैक्सीन से पुलिसकर्मियों का 'सुरक्षाकवच'
पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने जितेंद्र कुमार की माने तो लगातार पुलिसकर्मियों की हो रही मौत के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है. पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है, जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सकें. बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बिहार पुलिस में 90 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से 83 हजार पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, जो कि कुल पुलिसकर्मियों के 90% से अधिक है.
ये भी पढ़ें-तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया
पुलिसकर्मियों से टीकाकरण की अपील
वहीं, करीब 68 हजार पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है, जो कि इस महामारी के समय में उनके जीवन रक्षा के लिए कारगर साबित होगा. ईटीवी भारत के माध्यम से पुलिस मुख्यालय ने अपील करते हुए कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों ने अब तक कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज नहीं लिया है, वह जल्द से जल्द पहला डोज ले लें और दूसरे डोज का जैसे ही समय होता है, ऐसे लोग भी अपना टीकाकरण करवाएं.