पटना:बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने 14 फरवरी यानी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की नई दर जारी कर दी है. जिसके मुताबिक आज पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रही है. राजधानी पटना की बात करें तो आज पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे की कमी और डीजल की कीमतों में 31 पैसे की कमी दर्ज हुई है. यहां पेट्रोल 107.47 रुपए और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में 08 पैसे की कमी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल के दाम: दरभंगा- 108.02 रुपये प्रति लीटर, भागलपुर-108.02 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर-108.36 रुपये प्रति लीटर, गया-107.94 रुपये प्रति लीटर, भोजपुर-107.89 रुपये प्रति लीटर, समस्तीपुर-107.33 रुपये प्रति लीटर, वैशाली-107.82 रुपये प्रति लीटर, मधुबनी-108.43 रुपये प्रति लीटर, पूर्णिया-108.72 रुपये प्रति लीटर, सिवान-108.67 रुपये प्रति लीटर, किशनगंज-109.47 रुपये प्रति लीटर.