बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम बजट 2019 : पेट्रोल-डीजल महंगा होने पर ऐसा है Patna का रिएक्शन

केंद्रीय बजट 2019 पर राजधानीवासियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि यह बजट काफी अच्छा रहा है. इस बजट से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिली है.

By

Published : Jul 5, 2019, 4:04 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 9:05 PM IST

peoples-reaction-on-budget-1-1-1

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वित्तीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. बजट को लेकर लोगो में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस बजट से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिली है.

बजट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
आम बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों का कहना है कि यह बजट काफी अच्छा है. जिस प्रकार से 2022 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की बात की जा रही है अगर यह वास्तव में कारगर हो पाता है तो बहुत ही अच्छा है. कुछ लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी. सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए.

बजट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

आम बजट का लोगों ने किया स्वागत
मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को एक लाख का लोन दिए जाने पर लोगों ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये बहुत ही अच्छा कदम है. इससे महिलाएं काफी मजबूत होंगी. बजट में जिस प्रकार नमामि गंगे के तहत गंगा के शुद्धिकरण पर जोर दिया गया है, यह जल संकट से निपटने के लिए अच्छा कदम है. लोगों ने कहा कि लोन देने वाली कंपनियों पर अब आरबीआई नजर रखेगी. ये मोदी सरकार की सराहनीय कदम है.

Last Updated : Jul 5, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details