बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा के जलस्तर में हो सकती है 2 से 5 फीट की वृद्धि, आपदा प्रबंधन की नजर

गंगा नदी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन गंगा नदी के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है.

गंगा
गंगा

By

Published : Jul 16, 2020, 12:46 PM IST

पटनाःबिहार में इस बार मॉनसून समय पर आ गया और बारिश भी अच्छी हो रही है. ज्यादा बारिश के कारण गंगा, सोन, कोसी, पुनपुन सहित दर्जनों सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घण्टे में गंगा नदी में 2 से 5 फीट पानी के बढ़ने का अनुमान है.

क्षेत्र के लोगों को सता रहा डर
प्रदेश में इस बार काफी समय के बाद मॉनसून समय पर आने से सभी प्रमुख नदियां गंगा, सोन, गंडक, कोसी, पुनपुन सहित दर्जनों सहायक नदियों के जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. ईटीवी भारत ने पटना के विभिन गंगा घाटों की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि पिछले 48 घंटो में 2 से 5 फीट गंगा का पानी बढ़ने का अनुमान है. इससे यह नदियां पहले से ज्यादा रौद्ररूप दिखा रही हैं. नदी किनारे बसे हुए क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अभी से डर सताने लगा है.

हर साल बाढ़ की चपेट में आते हैं लोग
पटना सदर क्षेत्र स्थित एक मात्र नकटा दियरा पंचायत के चौदह गांव में रहने वाले हजारों लोग हरेक साल बाढ़ की चपेट में आते हैं. यहां चार साल पहले 2016 में प्रलयंकारी बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थी. लाखों की फसलों की नुकसान हुआ था. इस बार इन्हें फिर से वही डर सताने लगा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपुल टूटा तो, तेजस्वी बोले- खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो...

'कोरोना और बाढ़ दोनों का खतरा'
क्षेत्र के एक जागरूक निवासी पुरुषोत्तम की मानें तो इस बार कोरोना और बाढ़ दोनों से डर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के जरिए उदासीन रवैया दिखाने से काफी मायूसी हुई है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

सर्किल ऑफिसर ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
बहरहाल, गंगा नदी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन गंगा नदी के जल स्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. पटना सदर के सर्किल ऑफिसर प्रवीण पांडेय ने बताया कि गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details