पटनाःबिहार में इस बार मॉनसून समय पर आ गया और बारिश भी अच्छी हो रही है. ज्यादा बारिश के कारण गंगा, सोन, कोसी, पुनपुन सहित दर्जनों सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घण्टे में गंगा नदी में 2 से 5 फीट पानी के बढ़ने का अनुमान है.
क्षेत्र के लोगों को सता रहा डर
प्रदेश में इस बार काफी समय के बाद मॉनसून समय पर आने से सभी प्रमुख नदियां गंगा, सोन, गंडक, कोसी, पुनपुन सहित दर्जनों सहायक नदियों के जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. ईटीवी भारत ने पटना के विभिन गंगा घाटों की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि पिछले 48 घंटो में 2 से 5 फीट गंगा का पानी बढ़ने का अनुमान है. इससे यह नदियां पहले से ज्यादा रौद्ररूप दिखा रही हैं. नदी किनारे बसे हुए क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अभी से डर सताने लगा है.
हर साल बाढ़ की चपेट में आते हैं लोग
पटना सदर क्षेत्र स्थित एक मात्र नकटा दियरा पंचायत के चौदह गांव में रहने वाले हजारों लोग हरेक साल बाढ़ की चपेट में आते हैं. यहां चार साल पहले 2016 में प्रलयंकारी बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थी. लाखों की फसलों की नुकसान हुआ था. इस बार इन्हें फिर से वही डर सताने लगा है.