बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी के लिए सड़क पर उतरे मसौढ़ी के लोग, तीन दिन से बंद है सप्लाई

मसौढ़ी के वार्ड नं. 10 और 11 में तीन दिन से पानी की सप्लाई बंद है. जिसके चलते सैकड़ों लोग परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Nov 28, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:28 PM IST

Protest
पानी के लिए विरोध प्रदर्शन करते लोग.

पटना: जिले के मसौढ़ी के लोग पानी को लेकर इन दिनों परेशान हैं. तीन दिन से नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत झेलनी पड़ रही है. मसौढ़ी शहर के वार्ड संख्या 10 और 11 के सैकड़ों लोग पानी नहीं आने से परेशान हैं.

लोग दूसरे मोहल्ले से पानी लाने को मजबूर हैं. पानी की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. आक्रोशित लोगों ने मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि तीन दिन से पानी नहीं आने से हमलोग तंग आ गए हैं. खाना बनाना मुश्किल हो गया है. पीने के लिए किसी तरह पानी दूसरे मोहल्ले से लाते हैं.

देखें रिपोर्ट

"मेन रोड में सप्लाई का पाइप फट गया था और पानी सड़क पर बह रहा था. इसलिए पानी सप्लाई बंद किया गया है. पानी की सप्लाई जल्द शुरू कर दी जाएगी."- किशोर कुणाल, मसौढ़ी नगर परिषद कर्मी

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details