पटना:राजधानी पटना से सटेफुलवारी से बड़ी खबर आ रही है. जहां कर्बला के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया है और रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ हंगामा किया है. कर्बला जहां मोहर्रम का अंत होता है. दरअसल, यहां कि सड़क बीते 7 वर्षो से खराब है, लेकिन फिर भी ना तो मुखिया, ना ही विधायक और ना ही सांसद ने इस रोड का हाल नहीं जाना है.
पटना: फुलवारी शरीफ के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा
दानापुर फुलवारी शरीफ के कर्बला मुहल्ले के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया और कहा कि रोड नहीं बनेगा, तो इसबार वोट नहीं देंगें.
‘वोट नहीं देंगे’
बारिश होने कारण सड़क जल मग्न है. जिसके कारण कई लोग गिर चुके है. वहीं सड़क पर गड्ढे इतने हैं कि लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. इस गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. यही वजह है कि लोग आज आक्रोशित हैं. इनलोगों का कहना है कि रोड नहीं बनेगा, तो इसबार वोट नहीं देंगें.
‘सांसद-विधायक ने नहीं की विकास’
इस मौके पर फुलवारी शरीफ के कर्बला के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. स्थानीय लोगों ने कहा कि रोड और अपने क्षेत्र का विकास चाहतें है. इस इलाके का विकास शायम रजक और मिशा भारती के साथ पाटलिपुत्रा संसद रामकृपाल यादव ने भी नहीं किया.
- रोड खराब होने की वजह से महिलाओं के साथ बच्चों को भी आने-जाने में दिकत का सामना करना पड़ता है.