पटना:बीते 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. एक्ट में भारी बदलाव होने, दस गुना अधिक जुर्माना लागू होने और पुलिस के सख्त कार्रवाई के बावजूद भी लोग जागरूक और सतर्क नहीं हुए हैं.
पटना: राजधानी में नियमों की उड़ रही धज्जी, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के लोग दौड़ा रहे गाड़ी
पटना में अभी भी कई ऐसे बाइक सवार हैं जो हम नहीं सुधरेंगे का लेबल लगाकर बेखौफ होकर बाइक चला रहे हैं और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
अभी भी राजधानी की सड़कों पर लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ियां दौड़ाते साफ दिखाई दे रहे हैं. पटना में अभी भी कई ऐसे बाइक सवार हैं जो हम नहीं सुधरेंगे का लेबल लगाकर बेखौफ होकर बाइक चला रहे हैं.
नया मोटर वाहन एक्ट बेअसर
मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन करने वालों में युवक-युवतियां और अधेड़ सभी शामिल हैं. पटना के कारगिल चौक और डाक बंगला चौराहे पर मंगलवार की सुबह को दर्जनों ऐसे लोग दिखे जिनपर नए मोटर वाहन एक्ट का कोई असर नहीं है. बता दें कि सड़क दुर्घटना में होने वाले मौत के आंकड़ों में इजाफे के कारण सरकार ने मोटर अधिनियम में सख्ती की थी. लेकिन, नजारे इसके विपरीत दिखाई पड़ रहे हैं.