बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ की भयावह तस्वीर: मोइनुलहक स्टेडियम के पास घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

राजधानी की सड़कों पर घुटने से ऊपर तक पानी आ चुका है. लगातार हो रही बारिश से पानी निकलने में परेशानी हो रही है. सभी नाले जाम हो चुके हैं. नगर निगम के हाथ पांव फूल चुके हैं. वहीं, आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है.

By

Published : Sep 29, 2019, 12:10 PM IST

जलजमाव के कारण पलायन को मजबूर लोग

पटना:लगातार हो रही बारिश से राजधानी पटना में चारों ओर पानी ही पानी का मंजर देखने को मिल रहा है. सभी गली, मोहल्ला और सड़कों पर काफी पानी जमा है. लोगों को इस भारी बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव में मोटरसाइकिल खिंचते लोग

सड़कों पर लगा है घुटने भर से भी ज्यादा पानी
बता दें कि राजधानी की सड़कों पर घुटने से ऊपर तक पानी आ चुका है. लगातार हो रही बारिश से पानी निकलने में परेशानी हो रही है. सभी नाले जाम हो चुके हैं. नगर निगम के हाथ पांव फूल चुके हैं. वहीं, आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है.

मोइनुलहक स्टेडियम के पास का नजारा

लोगों को हो रही काफी परेशानी

राजधानी के पास के इलाके में सड़कों पर काफी जलजमाव हो गया है. लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं, किसी किसी इलाके के लोग इस भारी जलजमाव में ही निकल कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details