बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बहने लगी फगुआ बयार, डीजे के धुन पर जमकर थिरके लोग

बिहार के कई क्षेत्र में फागुन की धूम देखने को मिल रही है. एक ओर जहां ग्रामीण इलाको में फाग गीतों का प्रचलन बढ़ जाता है. वहीं पटना के स्लम बस्तियों मे भी लोग डिजे के धुन पर झूम रहे हैं.

डांस करते लोग

By

Published : Feb 14, 2019, 12:04 AM IST

पटनाः बसंत के आते ही हर तरफ होली के गीत बजने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में बिहार के कई क्षेत्र में फागुन की धूम देखने को मिल रही है. एक ओर जहां ग्रामीण इलाको में फाग गीतों का प्रचलन बढ़ जाता है. वहीं पटना के स्लम बस्तियों मे भी लोग डिजे के धुन पर झूम रहे हैं.

इस समय हर तरफ होली के गीत परवान चढ़ने लगते हैं. ऐसे में पटना के कुम्हरार स्लम इलाके में फगुआ का जोश जोरों पर है. लोग सा...रा..रा...रा... के धुन पर नाच रहे हैं. यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी मस्ती करते नजर आए.

डीजे के धुन पर नाचते लोग

वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो इन दिनों ढोलक के थाप पर फगुआ के गीत गाए जा रहे हैं. शाम होते ही बुजुर्गों की मंडली एक जगह बैठकर फगुआ की गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. शहर की बात करें तो यहां के गरीब तबके के लोग अपने ही अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details