पटनाः जिले में पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर बैठक का बहिष्कार किया. सदस्यों ने मसौढ़ी प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मसौढ़ी बीडीओ को लिखित शिकायत भी सौंपी.
पटना में पंचायत समिति की बैठक में लोगों ने किया हंगामा सदस्यों ने किया जमकर हंगामा
गुरुवार की दोपहर मसौढ़ी प्रखंड परिसर के दबकरा भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदस्य प्रमुख के उपर योजनाओं की जानकारी ना देने और उसमें गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे.
सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार
हालांकि इस दौरान बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे. सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे. अंत में लोगों ने बीडीओ को एक लिखित शिकायत देकर बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस बैठक के बहिष्कार में मसौढ़ी मुखिया संघ ने भी पंचायत सचिवों को सहयोग प्रदान किया.
पंचायत समिति की बैठक में लोगों ने किया हंगामा प्रतिनिधियों का किया जा रहा अपमान
सदस्यों का कहना है कि 2018 और 2019 की पंचम वित्त और चौदहवीं वित्त की राशि नहीं दी गई है. जिसके लिए हमलोग विरोध कर रहे है. पंचायत में जितने भी कर्मचारी हैं वह प्रखंड और अनुमंडल में रख लिया जा रहा है. पंचायत में कोई भी कर्मचारी नहीं जाते हैं. दूसरी बात यह है कि बिना मुखिया के अनुमोदन के दिए हुए बीज का वितरण या जितने भी कार्य है. उन सब में इनकी ओर से गड़बड़ी की जा रही है और प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है.