बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा भारत बंद का असर, लोगों को हो रही परेशानी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान से लेकर राजनीति दल के कार्यकर्ता तक सड़क पर उतरे हुए हैं. जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना
पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा भारत बंद का असर

By

Published : Dec 8, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:29 PM IST

पटना: कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर पटना एयरपोर्ट पर भी दख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट की पार्किंग क्षेत्र में सन्नाटा देखा जा रहा है.

"मेरे पिताजी बीमार हैं, हम यह जानते थे कि आज भारत बंद है लेकिन मुजफ्फरपुर जाना जरूरी है. लेकिन जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. पता चला है कि रास्ते में भयंकर जाम है तो कहीं ना कहीं हमें काफी परेशानी हो रही है."-रतन कुमार, यात्री

"हम लोग 12 घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पर किसी भी तरह पहुंच गए है कि कहीं फ्लाइट ना छूट जाए. रास्ते में जगह-जगह जाम था. लेकिन किसी भी तरह पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. आज शाम की हमारी फ्लाइट है. हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है".-रौशन कुमार, यात्री

"हमें डर था कि भारत बंद का असर दोपहर बाद दिखेगा लेकिन सुबह 5:00 बजे चले हैं फिर भी कई जगह पर बंद का असर देखने को मिला. कहीं भी पुलिस का इंतजाम नहीं था. किसी भी तरह हम लोग बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर पटना एयरपोर्ट तक पहुंचे हैं. अब यहां 7 घंटे इंतजार करना है."- महाचंद्र सिंह, पूर्व सेना अधिकारी

पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा भारत बंद का असर

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर भी भारत बंद का पूरी तरह से असर दिख रहा है. अधिकांश यात्री सतर्कता बरतते हुए कई घंटे पहले पटना एयरपोर्ट तो पहुंच गए हैं लेकिन पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री जिन्हें विभिन्न जगहों पर जाने है निश्चित तौर पर पशोपेश में हैं और कहीं ना कहीं काफी परेशानी का सामना उन्हें करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details