नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध किया है. उन्होंने नीतीश को पत्र तब लिखा, जब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य में 15 मई से एनपीआर लागू किए जाने की घोषणा की है.
'सीएए-एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ उठाएं कदम'
पवन वर्मा ने पत्र में लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सीएए-एनपीआर-एनआरसी स्कीम के खिलाफ बड़ा कदम उठाएं और देश को बांटने और अनावश्यक सामाजिक अशांति फैलाने वाले कुटिल एजेंडे को खारिज करें.' उन्होंने आगे लिखा, 'आपका एक सार्वजनिक बयान भारत को बचाने और इसके विचार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम होगा. मैं समझता हूं कि आप इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.'