पटना : देश में करोड़ों जिंदगियां इस लॉकडाउन की वजह से बची है. वहीं, पटनावासी कहते हैं कि जिंदगी अनमोल है इसे व्यर्थ में न गवाएं, परिवार के साथ दो पल खुशियों के साथ रहें. जैसे कि हमलोग घर में रहकर अलग-अलग मनोरंजन के साधन चुनते रहते हैं. ऐसे में 11 दिन कैसे बीत गये ये हमें पता ही नहीं चला.
लॉकडाउन में फैमिली मस्ती, 'ये जमीं गा रही है, आसमां गा रहा है, साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है'
पटना सिटी के वेलवर गंज स्तिथ शुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस लॉकडाउन में परिवार का महत्व समझा. वहीं, उन्होंने कहा कि बेटी पीएचडी और एलएलबी बाहर में कर रही है. आज लॉकडाउन की वजह से एक साथ हूं और परिवार के साथ मौजमस्ती कर रहा हूं.
लॉकडाउन के कारण बची करोड़ो जिंदगीयां
पटनावासियों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन लगाकर करोड़ों जिंदगीयां बचा ली है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कोरोड़ों भारतीयों के बहुमूल्य जीवन के बारे में सोचा और यह निर्णय लिया. हम सभी उनकी निर्णय से बहुत खुश हैं. पटनावासियों ने कहा कि रही बात लॉकडाउन में घर पर रहने की तो हमसब अपने परिवार के साथ फिल्मी गानों की धुन पर गिटार बजाकर परिवार के साथ खुश हैं.
परिवार के साथ कर रहा हूं मौजमस्ती
पटना सिटी के वेलवर गंज स्तिथ शुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस लॉकडाउन में परिवार का महत्व समझा. वहीं, उन्होंने कहा कि बेटी पीएचडी और एलएलबी बाहर में कर रही है. आज लॉकडाउन की वजह से एक साथ हूं और परिवार के साथ मौजमस्ती कर रहा हूं. वहीं, लॉक डाउन के बारे में एलएलबी कर रही साक्षी आनंद ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने देश हित में लॉकडाउन लगाया है. इसका सबको स्वागत करना चाहिए. मैं बहुत खुश हूं कि इस विपदा में पूरे परिवार के साथ हूं.