पटनाःपटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना (Malsalami Police Station) क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी से 15 लाख रूपये लूटकांड पर पटना एसएसपी (Patna SSP Upendra Kumar Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लूट में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं-पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे
घटना के 24 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पहले तो थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर पुलिस के हाथ के हाथ अब तक खाली है. हालांकि पटना एसएसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.