पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गयी है. रात्रि में गश्ती के दौरान पुलिस ने पुनपुन थाने की पुलिस ने एक युवक के पास से चेकिंग के दौरान देसी पिस्टल बरामद किया. जबकि उसके साथ के दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पटनाः पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
पटना की पुनपुन थाने की पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे में भाग निकले.
पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुनपुन थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा पथ पर घूडदौड़ के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल पल्सर बाइक पर तीन युवकों को तेज रफ्तार आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. रूकने के बाद अंधेरे का फायदा उठा भाग खड़े हुए. वहीं बाइक सवार को की तलाशी लेने पर पिस्टल बरामद हुई.
रात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ के दो लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक से लगातार पूछताछ हो रही ताकि उसके मंसूबों का पता लगाया जा सके. गिरफ्तार युवक के साथ बाइक पर दो और युवक कौन-कौन थे, उसकी जानकारी की जा रही है- टी.एन. सिंह पुनपुन थानाध्यक्ष