पटना: बिहार को जल्द ही अब एक और नई सौगात मिलने वाली है. राजधानी पटना के नेहरू नगर में विश्वस्तरीय बिहार म्यूजियम पहले से ही बनकर तैयार है. लेकिन पुराने म्यूजियम यानि पटना म्यूजियम को भी विश्वस्तरीय लुक देने की तैयारी शुरू हो गयी है. राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग स्थित पटना म्यूजियम को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने देश की धरोहर बताया था. उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि पटना म्यूजियम को भी और भव्य बनाया जाएगा. इसे विश्वस्तरीय लुक दिया जाएगा. अब सीएम नीतीश की ये कही बातें सच होने वाली हैं. राजधानी पटना स्थित पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए काफी तेजी से काम शुरू हो चुका है.
पटना म्यूजियम को अब मिलेगा नया लुक, कई नई चीजें देखने को मिलेंगी इसे भी पढ़ें:म्यूजियम बिनाले में बोले सीएम नीतीश, 'बिहार म्यूजियम पूरे देश की धरोहर'
93 साल पुराने संग्राहलय को मिलेगा नया लुक
जानकारी के अनुसार इसके लिए 158 करोड़ की लागत से सी शेप में नए भवन का निर्माणकिया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग की देखरेख में यह काम जारी है. इसे 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. 93 साल पुराने पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए इसके तीन तरफ से भवन बनाए जा रहे हैं. पटना संग्रहालय के अपर निदेशक डॉ. विमल तिवारी ने इस बारे में बताया कि नए भवन के निर्माण से पुराने भवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उसकी भव्यता भी पहले की तरह बरकरार रहेगी. नए भवन के निर्माण में पुराने भवन के शिल्प और संरचना को सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही नए भवन के बनने से अधिक कलाकृतियों को प्रदर्शित करने मेंआसानी होगी. जिससे लोग अपनी विरासत और संस्कृति को बेहतर तरीके से जान सकेंगे.
बहुत सी नई चीजें देखने को मिलेंगी
आपको बता दें कि करीब 20 हजार से अधिक कलाकृतियां उचित स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण संग्रहालय के स्टोर रूम में बंद पड़ी हुईं हैं. इसलिए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि सभी कलाकृतियां को लोगों के लिए प्रदर्शित किया जा सके. इस बारे में टेलिफोनिक बातचीत में म्यूजियम के निदेशक दीपक आनंद ने ईटीवी से बताया कि पटना म्यूजियम को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है. नए भवन के निर्माण से पुराने भवन की भव्यता में और निखार आएग. आपको बता दें कि नए भवन में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद दीर्घा, राहुल सांकृत्यायन दीर्घा, नेचुरल हिस्ट्री गैलरी, आर्ट गैलरी, चीर प्रजाति का 20 करोड़ वर्ष पुराने पेड़ सहित कई नई चीजें लोगों को देखने को मिलेंगी.