बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम टैक्स नहीं देने वाले करदाताओं के खिलाफ चलाएगा अभियान

पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सभी अंचलों के राजस्व पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

Patna Municipal Corporation
पटना नगर निगम

By

Published : May 16, 2020, 9:16 PM IST

पटनाः नगर निगम पटना सभी 75 वार्डों में उन संपत्तियों को चिन्हित कर रहा है, जो अभी तक टैक्स के दायरे में रहते हुए भी टैक्स नहीं दे रहे हैं. इस काम के लिए हर वार्ड में एक-एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. टैक्स के दायरे में आने वाले संपत्ति मालिकों को अब बकाया राशि का भुगतान करना होगा. अगले दो महीने तक हर वार्ड में ऐसी जमीन, भवन और प्रतिष्ठान पटना नगर निगम के जरिए चिन्हित किए जाएंगे, जो अब तक पंजीकृत नहीं हैं.

तीन साल से टैक्स ना भरने वालों पर नजर
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सभी अंचलों के राजस्व पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया है. जिन संपत्तियों का कर भुगतान पिछले तीन या उससे अधिक समय से लंबित है, उनके मालिकों से संपर्क साधकर अविलंब भुगतान करने को कहा जाएगा. रिमाइंडर के बावजूद अगर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया तो राजस्व पदाधिकारी के जरिए नियमानुसार टैक्स की वसूली की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः'सरकार ने नहीं की मदद लेकिन बिहार तक आ गए न, तो अब पैदल घर भी चले जाएंगे'

निगम क्षेत्र में तकरीबन 3.5 से 4 लाख कर दाता
बता दें कि वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र कुल 2.39 लाख संपत्ति करदाता हैं. हालांकि, पटना नगर निगम के कर संवर्धन विशेषज्ञों ने विभिन्न आंकड़ों के आंकलन के आधार पर निगम क्षेत्र में करीब 3.5 से 4 लाख संपत्ति कर दाताओं का अनुमान लगाया गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1.95 लाख संपत्ति कर दाताओं के जरिए कुल 60.3 करोड़ रुपये कर भुगतान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details