पटना: राजधानी पटना में संस्कृतिक धरोहर के साथ निगम कार्यालय का सुरक्षा के लिए आउट सोर्स के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड ( Security Guards) की तैनाती की गई है. एजेंसी ने तीन महीने से इन सुरक्षा कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है. जिसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, पटना नगर निगम ( Patna Municipal Corporation ) ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि 2 से 3 दिन के अंदर सुरक्षा कर्मियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाए अन्यथा एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:BPSC की परीक्षा में सफल हुआ बेटा तो पिता के निकले आंसू, कहा- काश वर्दी पहनने के लिए जिंदा होता
कोरोना के दौर में हर कोई का बिगड़ा अर्थव्यवस्था
दरअसल, कोरोना के दौर में हर कोई का अर्थव्यवस्था बिगड़ा हुआ है. चाहे सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट संस्थान हर जगह वेतन को लेकर समस्या आ रही है. पटना नगर निगम द्वारा आउटसोर्स पर बहाल पटना शहर में कुल 500 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की गई है. दो एजेंसियों के माध्यम से निगम प्रशासन अपने सामानों के साथ कई सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा दे रहे हैं.
एजेंसी इन सिक्योरिटी गार्ड को सही समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही हैं. जिसकी वजह से इनको परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिक्योरिटी गार्डों को वेतन नहीं मिलने की शिकायत नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को मिली. उन्होंने तुरंत एजेंसी को आदेश दिया है कि 2 दिन के अंदर इन सुरक्षाकर्मियों का वेतन का भुगतान किया जाए अन्यथा निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा.