पटना: मौसम विभाग ने 20 जून से बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई है. मानसून आने के बाद राजधानी में जालजमाव नहीं हो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नगर विकास विभाग के अधिकारीयों के साथ एक बैठक की थी. सीएम की बैठक के बाद पटना डीएम हरकत में आए और रविवार को नाला उड़ाही से लेकर संप हाउस तक का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने निगम के अधिकारीयों का कई अहम निर्देश दिए. वहीं, संप हाउस मरम्मती का कार्य धीमी होने को लेकर उन्होंने बुडको के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.
सैदपुर नाला और संप हाउस का निरीक्षण
शनिवार को सीएम नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्तों को कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए आपदा राहत केंद्र बनाए जाने की सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर लें. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आपदा राहत केंद्रों पर बाढ़ प्रभावित को रखने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए. सीएम के निर्देश के बाद पटना डीएम कुमार रवि और नगर आयुक्त हिमांशु कुमारखुद से सैदपुर नाला का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने नाला उड़ाही कार्य और संप हाउस की मरम्मती का कार्य धीमी होने को लेकर बुडको और निगम पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
'10 दिनों में नाला उड़ाही कार्य हो पूरा'
डीएम कुमार रवि ने कहा कि बिहार में मानसून आने वाला है. जलजमाव को लेकर शनिवार को सीएम नीतीश ने बैठक की थी. उन्होनें कहा कि सीएम के निर्देशानुसार बाढ़ पूर्व तैयारियों को किया जा रहा है. नाला उड़ाही समेत साफ-सफाई को लेकर जायजा लिया गयाय निगम और बुडको के अधिकारियों तको 10 दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.