बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीले पंजे' ने उजाड़ दिया आशियाना, अब सड़क किनारे गुजर-बसर के लिए मजबूर हैं लोग

लालू यादव ने अपनी सरकार में अंबेडकर कॉलोनी बसाया था. लेकिन अब अतिक्रमण होने पर प्रशासन ने सभी इमारतों को ध्वस्त कर दिया. लिहाजा सड़क किनारे ही महिलाएं बर्तन धो रही हैं और खाना बना रही हैं.

पटना में अतिक्रमण
पटना में अतिक्रमण

By

Published : Jan 23, 2020, 1:21 PM IST

पटना:शहर के आशियाना दीघा मोड़ पर स्थित अंबेडकर कॉलोनी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जहां गरीबों की झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. जिसके कारण कड़ाके की ठंड में रात भर उनको सड़क के किनारे सोना पड़ा.

गरीब लगा रहे गुहार
एक तरफ जहां सरकार गरीबों के लिए रैन बसेरा बना रही है, जगह-जगह अलाव जला रही है और कंबल वितरण कर रही है. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के कारण गरीबों की बस्ती को तोड़ दिया है. जिस पर गरीबों का कहना है कि इस ठंड में उनके रहने के लिए कोई जगह नहीं है. उनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको रात भर ऐसे ही ठिठुरना पड़ा. ऐसे में वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके लिए कुछ रहने की व्यवस्था करे.

देखें रिपोर्ट

लालू सरकार ने बनवाई थी इमारतें
बता दें कि लालू सरकार ने राजधानी के कई इलाकों में गरीबों के रहने के लिए बहुमंजिला इमारतें बनवाई थी. जिसमें अंबेडकर कॉलोनी भी शामिल है. लेकिन बीती रात प्रशासन ने इन पर अतिक्रमण का हथौड़ा चला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details