पटना:राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के गले से चेन छिनतई (Chain snatching in Patna ) का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि स्नैचर पैदल थे. महिला ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से छीना हुआ चेन भी बरामद कर ली गयी है. कोतवाली थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटे में उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें - Loot In Patna: महिला से चार लाख रुपये की लूट, बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे
"अदालतगंज के रहने वाली महिला से चेन छीनकर अपराधी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है"- नूरुल हक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, पटना
छीनी हुई चेन बरामदः राजधानी में बढ़ती चेन और मोबाइल स्नेचिंग की घटना को देखते हुए कुछ ही दिन पहले ही पटना के सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस लगातार स्नैचरों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है. ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां अदालतगंज की रहने वाली महिला से चेन छीन कर अपराधी फरार हो गया. जिसकी सूचना महिला ने कोतवाली थाने को दी. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही पूछताछः पटना पुलिस गिरफ्तार किये गये अपराधी से पूछताछ कर रही है. उससे पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में कितने लोग शामिल थे. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके पहले कितने अपराध को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है, जिससे कि पता चल सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग थे.