पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि 30 दिन के अंदर अगर अपराध पर नियंत्रण नहीं होता है तो वह राष्ट्रपति से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है और कहा है कि राजद के लोगों को कम से कम अपराध पर बोलने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन के समय में दिनदहाड़े हत्या होती थी, अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास से संरक्षण दिया जाता था. आज वही लोग अपराध पर बोल रहे हैं. निश्चित तौर पर यह हास्यास्पद बात है.
बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
तेजस्वी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि राजद के लोग अभी भी बिहार में शहाबुद्दीन मॉडल, राजबल्लभ मॉडल और अरुण यादव मॉडल लागू करना चाहते हैं. लेकिन वर्तमान सरकार अपराध को रोकने का पूरी प्रयास कर रही है. जहां भी अपराध होते हैं अपराधी पकड़े जाते हैं. स्पीडी ट्रायल करके उन्हें दंड भी दिया जा रहा है.
तेजस्वी के पत्र पर बोले बीजेपी प्रवक्ता- अपराध पर आरजेडी नेताओं को बोलने का अधिकार नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. तेजस्वी के पत्र पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने लालू सरकार में कानून व्यवस्था की याद दिलायी.
बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह
इसे भी पढ़ें-आरजेडी का एनडीए सरकार पर पोस्टर वार, अपराध रोकने में मुख्यमंत्री को बताया विफल
राजनीति कर रहा है विपक्ष
उन्होंने कहा कि जनता ने इसी विश्वास पर फिर से गद्दी सौंपी है. निश्चित तौर पर जनता के भरोसे पर हम खरा उतरे इसका प्रयास जारी है. कानून व्यवस्था को हम पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए कदम उठा रहे हैं. विपक्ष इस पर जो राजनीति कर रहा है वो गलत है.