मसौढ़ी (पटना):बिहार में सियासी उलटफेर के बीच एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी प्रसाद यादव डिप्टी सीएम बने हैं. महागठबंधन सरकार में फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसी बीच बिहार के कई जिलों में पसमांदा मुस्लिमों की ओर से जदयू के विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस को विधान परिषद के सभापति बनाने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पारस गुट ने RLJP में टूट की खबर को बताया अफवाह, सांसदों का दावा.. NDA में ही रहेंगे
गुलाम गौस को सभापति बनाने की मांग: जदयू कोटे से विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस को विधान परिषद में सभापति बनाने की मांग उठ रही है. बिहार के तमाम जिलों से लगातार चर्चा जोरों पर चल रही है. लेकिन आइए इससे पहले जानते हैं कि पसमांदा मुस्लिम क्या होता है? मुस्लिम समुदाय में समाज से कटे हुए और अति पिछड़े लोगों को पसमांदा मुस्लिम की संज्ञा दी गई है. पसमांदा एक फारसी शब्द है.