बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां, शहर में लगने लगे पोस्टर-बैनर

अगले साल से होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आरजेडी ने कई तरह के कार्यक्रम की शेड्यूल तैयार की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि के जरिए बीजेपी विधान सभा चुनाव का आगाज कर रही है.

पटना में आगामी विधानसभा चुनाव

By

Published : Nov 4, 2019, 1:28 PM IST

पटना:छठ पूजा के समापन के बाद राजधानी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सारे राजनीतिक दल अभी से जुट गए हैं. ऐसे में बीजेपी स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि के जरिए शहर में होर्डिंग्स और बैनर तले प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. तो दूसरी तरफ आरजेडी ने भी अपनी कमर कस ली है.

पार्टियां कर रही हैं तैयारी
अगले साल से होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आरजेडी ने कई तरह के कार्यक्रम की शेड्यूल तैयार की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि के जरिए बीजेपी विधान सभा चुनाव का आगाज कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा पहली बार पटना आ रहे हैं. जहां प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी के नेताओं की ओर से जोरो शोरो से तैयारी चल रही है.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां

सड़क-चौराहे पर लगाए गए पोस्टर्स
स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि पर हो रहे प्रोग्राम को लेकर बीजेपी ने कई अहम बैठक की है. जिसके तहत राजधानी के हर सड़क-चौराहे पर कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर्स और बैनर्स नजर आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी खास वर्ग के लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details