पटना: कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने देश में जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है. इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो चुकी है. जनता कर्फ्यू पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि बिना तैयारी के केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि एक दिन अगर लोग घर में बंद रहेंगे तो इस वायरस का निदान संभव नहीं है. इसलिए पीएम देश में पूरे एक सप्ताह तक कर्फ्यू लगाए. लेकिन इस दौरान प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जाए.
'जनता कर्फ्यू' पर बोले पप्पू यादव- गरीबों को आर्थिक सहायता दे सरकार, फिर करेंगे समर्थन
जाप नेता ने पीएम मोदी के कर्फ्यू ऐलान पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने इसे बिना तैयारी के ही देश के लोगों पर थोप दिया. एक दिन घर में बंद में रहने से इस वायरस का निदान असंभव है. इसलिए सरकार गरीबों को आर्थिक मदद का ऐलान कर पूरे देश में एक सप्ताह के लिए जनता कर्फ्यू लागू करे.
'मास्क के लिए हो रही मारामारी'
जाप संरक्षक ने कहा कि सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा करनी चाहिए. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में भय का माहौल है. बाजार से सेनिटाइजर और मास्क गायब है. कई शहरों में लोग सामान खरीदने के लिए मारामारी कर रहे हैं. मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी हो रही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस मामले पर कुछ नहीं कर रही है. जनता कर्फ्यू बिना सोचे-समझे देश में लागू करने का आवाह्न किया गया है. इसको लेकर पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है.
'ठोस पहल नहीं कर रही सरकार'
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार केवल जागरुकता और सतर्कता की बातें कर रही है. इस महामारी से निपटने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार इस वायरस को लेकर गंभीर है, तो पहले गरीब लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए. अगर सरकार ऐसा करती है तो जाप सरकार के इस कदम के साथ देगी. पप्पू यादव ने कहा कि अन्य देश की सराकर ने इस वायरस पर लॉक डाउन का ऐलान किया. लेकिन सरकार ने जनता को आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है. लेकिन भारत सरकार इस मामले में विफल है. जो एक बहुत बड़ा सवाल है.