बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जाप प्रमुख ने कई मुद्दों पर सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता सब देख रही है, मिलेगा जवाब

जाप संरक्षक पप्पू यादव लगातार कई मुद्दों पर सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था, कोरोना जांच सहित बाढ़ को लेकर राज्य सरकार को घेरा.

patna
patna

By

Published : Jul 27, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 4:42 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव लगातार बिहार में दौरा कर वर्तमान सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में पप्पू यादव ने बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर के अभाव में जिस तरह बेतिया के नगर बीजेपी अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता की मौत हुई है, उससे सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गयी है.

उन्होंने कहा कि बेतिया में मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने वेंटिलेटर के लिए कन्हैया गुप्ता के परिवार से पैसे की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर वेंटिलेटर नहीं दिया गया. जिससे कन्हैया गुप्ता की मौत हो गई. बीजेपी से जुड़े नेता की मौत निश्चित तौर पर सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रही है. पप्पू यादव ने कहा कि बेतिया के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बाढ़ को लेकर सरकार पर हमला
वहीं पप्पू यादव ने सूबे में बाढ़ को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बांध टूटने का कारण मंत्री और अधिकारी है. निश्चित तौर पर उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में भीषण बाढ़ से लोग बेहाल हैं. वहीं सरकार सहायता पहुंचाने में अक्षम है. कहीं ना कहीं इस बाढ़ के जिम्मेवार सरकार, उनके मंत्री और अधिकारी है. उन्होंने वर्तमान जल संसाधन मंत्री संजय झा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह उनके मंत्रित्व काल में लगातार बांध टूट रहा है, उन्हें इसका जवाब जनता को देना होगा.

देखें रिपोर्ट

'बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल'
जाप सुप्रीमो ने कोरोना टेस्ट को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से कोरोना टेस्ट हो रहा है, निश्चित तौर पर वो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी स्वास्थ्य सेवा बदहाल है और सरकार सिर्फ दावे कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह बाढ़ और कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details