बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेल मिलते ही बोले जाप संरक्षक पप्पू यादव- युद्ध के लिए तैयार रहे सरकार - महिला दारोगा अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया

पप्पू यादव को प्रतिबंधित क्षेत्र में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में सिविल कोर्ट ने बेल दे दी है. कोर्ट से बाहर निकले जाप संरक्षक ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

pappu yadav

By

Published : Sep 11, 2019, 10:11 PM IST

पटना: सिविल कोर्ट ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव को निजी मुचलके पर बेल दे दी है. पिछले दिनों पप्पू यादव मुख्यमंत्री आवास के सामने दरोगा अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद पटना पुलिस ने उनपर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया था.

पप्पू यादव का बयान

अब पटना सिविल कोर्ट से बेल मिलते ही पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. महिला दारोगा अभ्यर्थियों के समर्थन में मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में प्रश्न पूछते हुए कहा कि बिहार पुलिस में क्या हरियाणा से लड़कियां लाकर भर्ती करवाई जाएंगी?

'युद्ध के लिए तैयार रहे सरकार'
दरअसल, पप्पू यादव ने महिला दारोगा अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में लंबाई कम करने को लेकर प्रदर्शन किया था. इसी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए जाप प्रमुख ने बिहार सरकार से मांग की है कि इस बहाली प्रक्रिया में बाहर के 15% अभ्यर्थियों को ही मौका देना चाहिए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार हमारी यह मांगें नहीं सुनती है तो युद्ध के लिए तैयार रहे.

'डेमोक्रेसी की लड़ाई पर जेल में डाल देती है सरकार'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में डेमोक्रेसी की लड़ाई लड़ने पर सरकार जेल में डाल देती है. छात्र हित का मुद्दा उठाने पर जेल भेजने की धमकी देती है. परिणाम कुछ भी हो सोशल कॉज पर कभी भी समझौता नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details