पटना. पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. बताया जाता है कि कॉलेज की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक किया है. जानकारी के अनुसार हंटर बज्वा नामक संगठन ने इस कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया है.
पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की पटना के लॉ कॉलेज की वेबसाइट
पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हैकर्स ने खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा है कि 'वीआर पाकिस्तानी हैकर्स' आज लॉ कॉलेज साइट को हैक किया गया है'. हैकर्स ने अपनी जानकारी देते हुए लिखा है कि वे पाकिस्तानी हैकर्स हैं और रोज ढेर सारी वेबसाइट्स हैक करते हैं.
जांच में जुटी पटना पुलिस
इस मामले की सूचना मिलते ही लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए एक-दूसरे को ये जानकारी साझा करनी शुरू कर दी. इसके बाद लॉ कॉलेज प्रशासन को इस पूरे मामले की जानकारी हुई. कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ साइबर सेल से इसकी शिकायत की है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल और पटना पुलिस कर रही है.