पटना(मसौढ़ी): राजधानी में आगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर बड़ा ही दिलचस्प खेल देखने को मिल रहा है. मसौढी के चरमा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सास और बहू चुनावी दंगल में आमने-सामने मैदान में कूद पड़ी हैं. एक तरफ सास फुलवंती देवी और दूसरी ओर बहू मिंता देवी चुनावी दंगल में हैं. जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.
मसौढ़ी में पैक्स चुनाव की तैयारियां तेज, चुनावी दंगल में सास-बहू
पटना के मसौढ़ी प्रखंड में आगामी 15 फरवरी को दो पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.
पैक्स चुनाव की तैयारी
बताया जा रहा है कि मींता देवी के पति मुकेश कुमार 5 साल पहले इसी चरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के रूप में रह चुके हैं, जो फिलहाल डिफॉल्टर में हैं. वहीं, एक बार फिर से एक ही घर में सास और बहू पैक्स के चुनावी दंगल मैदान में आमने-सामने अपना किस्मत आजमा रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी दंगल के मैदान में किसे जीत मिलती है.
ये भी पढ़ें-जमुई में दो पैक्सों के नामांकन पत्रों की हुई जांच, 2 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 9
बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड में दो पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है. पहला चरमा पंचायत और दूसरा बारा पंचायत में है. लेकिन इस पूरे पैक्स के चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला इन दिनों चरमा पंचायत में दिख रहा है. जहां सास और बहू इस चुनावी दंगल मैदान में आमने-सामने हैं. चरमा पंचायत में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 9 है. जहां मतदाताओं की संख्या 1353 है.