पटना: मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert in Bihar) करते हुए बिहार के समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है. यही नहीं मौसम विभाग ने इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा जसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रह सकती है इसकी चेतावनी दी. साथ ही यहां पर वज्रपता की भी आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें- केरल में मूसलाधार बारिश 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली सुबह से गर्म
10 जिलों में बारिश: बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 10 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. बारिश के आगे भी होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तापमान की बात करें तो बुधवार को पटना का तापमान 40.6 डिग्री के पार रहा. प्रदेश में बदलते मौसम के कारण पटना का तापमान सामन्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
ऑरेंज अलर्ट जारी: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की संभावना भी जताई जा रही है.
मौसम को लेकर चेतावनी जारी: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इन मौसमों को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चेतावनी भी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि बारिश और मेघ गर्जन के दौरान वे सतर्क और सावधान रहें. यदि कोई व्यक्ति खूले स्थान पर हैं तो वो यथा शीघ्र किसी पक्के मकान में चले जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.